Breaking Newsभारतराजनीति

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन का रास्ता साफ, मंत्री पद की रेस में ये नाम

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन का रास्ता साफ, मंत्री पद की रेस में ये नाम

नीतीश की नई कैबिनेट का गठन 20 नवंबर को होगा। इस बार बीजेपी और जदयू के बीच लगभग बराबर-बराबर हिस्सों में मंत्री पद का बंटवारा होगा। साथ ही, चिराग, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की भी पार्टी के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। जानिए कौन कौन नाम रेस में हैं।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दिया है। इसके साथ ही, नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार राज्य के सीएम के रूप में पद की शपथ लेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके साथ मंत्रिमंडल भी का शपथ ग्रहण होगा। इसमें पीएम मोदी, अमित शाह और NDA के बड़े नेता शिरकत करेंगे।

वहीं, विधानसभा चुनाव में कुल 29 NDA मंत्री मैदान में थे, जिनमें से 28 ने अपनी सीटें बरकरार रखीं। केवल JD(U) के सुमित कुमार सिंह चकाई विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। पिछली बार वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे। जदयू के कोटे से मंत्रियों में बड़े फेरबदल की गुंजाइश कम है, लेकिन NDA में बीजेपी की तरफ से बड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं, कुछ पुराने और कद्दावर नेताओं को नीतीश कैबिनेट में फिर से जगह मिल सकती है।

जदयू के कोटे से इन दस नेताओं का मंत्री बनना लगभग तय
जदयू के कोटे से बनाए जाने वाले चेहरों में बदलाव की संभावना बेहद कम दिख रही है। पिछली बार जदयू के कोटे से 13 मंत्री बनाए गए थे। इस बार पार्टी के हिस्से 14 मंत्री पद आने की संभावना है। मंत्री पद की रेस में जिन दावेदारों का नाम आगे हैं, वह हैं-विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जमा खान, मदन सहनी, जयंत राज, महेश्वर हजारी और संतोष निराला।

जदयू नेता महेश्वर हजारी नीतीश सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री रहे हैं। हजारी ने कल्याणपुर की अपनी सुरक्षित सीट पर सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के प्रतिद्वंदी रंजीत कुमार राम को 38 हजार वोटों के अंतर से हराया है। उन्होंने लगातार चौथी बार इस सीट पर जीत दर्ज की है।
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी और नीतीश कुमार के बेहद करीबी विजय कुमार चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 20,739 वोटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button