लखनऊ अखिलेश यादव ने स्मारकों के रखरखाव का पैसा दबाने के आरोप पर दिया जवाब, बोले- नेताजी ने सहयोग किया

लखनऊ अखिलेश यादव ने स्मारकों के रखरखाव का पैसा दबाने के आरोप पर दिया जवाब, बोले- नेताजी ने सहयोग किया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों जवाब दिया और कहा कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नेताजी ने कांशीराम की इटावा से सांसद बनने में मदद की थी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमने लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया था कि लखनऊ में बने कांशीराम स्मारक की देखभाल करें। वहां पर लगे पेड़ सूख गए थे तो दूसरे पेड़ लगवाए। उन्होंने कहा कि कांशीराम स्थल में लगे खजूर के पेड़ सूख गए थे तो हमने क्रोशिया लगवाया था। भाजपा राज में स्मारकों के पत्थर काले पड़ गए हैं क्योंकि अब इसकी देखभाल ठीक से नहीं हो रही है।अखिलेश यादव सपा मुख्यालय में मीडिया के सामने बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा सरकार ने स्मारक के रखरखाव के लिए टिकट से आए पैसे दबा लिए और कांशीराम जी के नाम पर बने स्मारक की ठीक से देखभाल नहीं की और अब पीडीए की बात कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे। नेताजी ने कांशीराम जी का सहयोग किया था और इटावा से सांसद बनने में उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा कि 2027 में यूपी में सपा की सरकार बनेगी और भाजपा की विदाई होगी।


