लखनऊ अखिलेश बोले: यूपी में जानबूझकर खराब की जा रही है बिजली व्यवस्था, ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही कटी लाइट

लखनऊ अखिलेश बोले: यूपी में जानबूझकर खराब की जा रही है बिजली व्यवस्था, ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही कटी लाइट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पूरे यूपी में जानबूझकर बिजली की व्यवस्था खराब की जा रही है।
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इस सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में बिजली की स्थिति में सुधार के लिए कोई काम नहीं किया। सरकार ने जानबूझकर बिजली व्यवस्था को खराब होने दिया, ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों पर आरोप लगाकर निजीकरण किया जा सके।
अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश में बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। उत्पादन कम है, मांग ज्यादा है। इस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी यूनिट उत्पादन नहीं बढ़ाया। प्रदेश को आज जो बिजली मिल रही है, वो समाजवादी सरकार में लगाए बिजलीघरों के उत्पादन से ही मिल रही है। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की भारी कमी है। शहरों में बड़े पैमाने पर अघोषित कटौती हो रही है। छोटे नगरों और गांवों में कटौती बहुत ज्यादा है। मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही बिजली कट गई।