लखनऊ। यूपी ने राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

लखनऊ। यूपी ने राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में आयोजित प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में टीम ने छत्तीसगढ़ को 2-0 से पराजित किया। मुकाबले की शुरुआत से ही यूपी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। खेल के 10वें मिनट में कप्तान कुमारी संगीता ने साथी खिलाड़ी के पास पर गोल करते हुए यूपी को 1-0 से बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक यह स्कोर कायम रहा। दूसरे हाफ मेंछत्तीसगढ़ ने कुछ शानदार मूव बनाए, जिसे यूपी की सजग रक्षापंक्ति ने व्यर्थ कर दिया। इस बीच खेल के 60वें मिनट में यूपी के लिए मनीषा पटेल ने छत्तीसगढ़ की रक्षापंक्ति को भेदते हुए यूपी को 2-0 से आगे कर दिया। इसके
बाद काेई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इस तरह यूपी ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम करते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूपी हॉकी के महासचिव रजनीश मिश्रा ने बताया कि पुरुषों के बाद यूपी की महिला टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर लंबे अंतराल के बाद इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। इसके लिए टीम की सभी खिलाड़ी बधाई की पात्र है। उम्मीद है कि यूपी में अन्य आयुवर्ग की महिला टीमें इस प्रदर्शन से प्रेरित होंगी।