रोटरैक्ट क्लब गोरखपुर के अभिषेक ,अध्यक्ष और सचिव सौरभ बने

रोटरैक्ट क्लब गोरखपुर के अभिषेक ,अध्यक्ष और सचिव सौरभ बने
गोरखपुर। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के सभागार में रोटरैक्ट क्लब गोरखपुर का 10 वां शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पी. डी. आर. आर. हर्ष श्रीवास्तव ने क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो. अभिषेक कुमार सिंह एवं सचिव रो. सौरभ राज को शपथ दिलाई । साथ ही अन्य पदाधिकारियो में कन्हैया मिश्रा ने उपाध्यक्ष, श्वेता गौर ने कोषाध्यक्ष, अतुल पटेल ने संयुक्त सचिव आदि ने शपथ ली।
समारोह में मुख्य अतिथि पीडीआरआर रोटेरियन मंकेश्वनाथ पांडे रहे।, विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर हर्ष श्रीवास्तव, रोटरैक्ट रजिनल चेयर रो. संचिति श्रीवास्तव, रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष रो. सतीश राय, सचिव रो. आलोक श्रीवास्तव, रोट्रेक्ट एडवाइजर नीरज अस्थाना सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की पूर्व अध्यक्ष रो. अंकित मिश्रा राष्टवादी ने पिछले सत्र में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। नए अध्यक्ष रो. अभिषेक कुमार सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी वर्ष के लिए अपने कार्ययोजना एवं लक्ष्यों की जानकारी दी। सचिव रो. सौरभ राज ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं गरिमापूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें रोटरैक्ट परिवार के सदस्य अनुराधा श्रीवास्तव, अरविन्द यादव, अनुराग मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, सुमित गोयल, आशीष प्रधान, इंद्रभूषण, संतोष वर्मा आदि शामिल हुए।