रेलवे ने परीक्षाओं को सरल बनाने और नियुक्तियों में तेज़ी लाने के लिए बड़े सुधार शुरू किए

रेलवे ने परीक्षाओं को सरल बनाने और नियुक्तियों में तेज़ी लाने के लिए बड़े सुधार शुरू किए
रेलवे भर्ती की नई परिकल्पना: उम्मीदवारों के लिए पारदर्शी, समावेशी और तेज़
आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एकमुश्त पंजीकरण प्रणाली
आधार-आधारित ई-केवाईसी, रीयल-टाइम फेशियल रिकग्निशन और शून्य-नकल के लिए फोटो सत्यापन
वार्षिक कैलेंडर की शुरुआत: 1.08 लाख से अधिक रिक्तियों के लिए अधिसूचना
गोरखपुर 11 जुलाई,2025:रेल मंत्रालय ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी, कुशल और प्रौद्योगिकी-संचालित बनाने के उद्देश्य से कई सुधार किए हैं। ये सुधार अधिकारियों, उम्मीदवारों, कोचिंग संस्थानों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के माध्यम से विकसित किए गए हैं।
पहली बार, 2024 से सभी ग्रुप ‘सी’ पदों, जिनमें सहायक लोको पायलट, तकनीशियन, एन.टी.पी.सी., आर.पी.एफ., पैरामेडिकल और लेवल-1 की श्रेणियां शामिल हैं, के लिए एक वार्षिक भर्ती कैलेंडर शुरू किया गया है। इससे पारदर्शिता सुनिश्चित होती है और उम्मीदवारों को अधिसूचना से लेकर अंतिम परीक्षा तक की समय-सीमा के बारे में स्पष्टता मिलती है।
रेलवे भर्ती बोर्ड के वार्षिक भर्ती कैलेंडर-वर्ष 2024 के अन्तर्गत जनवरी-मार्च में भर्ती के तहत अधिसूचित सहायक लोको पायलट के कुल 18799 रिक्तियों हेतु कुल 18,40,347 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी प्रथम चरण की परीक्षा 25 से 29 नवम्बर,2024 तथा द्वितीय चरण की परीक्षा 02 से 06 मई,2025 के मध्य सम्पन्न हुई। तृतीय चरण की परीक्षा (सीबीएटी) 17 जुलाई,2025 को सम्पन्न होगी।
अप्रैल-जून में भर्ती हेतु अधिसूचित तकनीशियन के कुल 14298 रिक्तियों हेतु कुल 26,99,892 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी प्रथम चरण की परीक्षा 19 से 30 दिसम्बर,2024 को सम्पन्न हुयी।
जुलाई-सितम्बर में भर्ती हेतु अधिसूचित जूनियर इंजीनियर के कुल 7951 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 11,01,266 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी प्रथम चरण की परीक्षा 16 से 18 दिसम्बर,2024 को तथा द्वितीय चरण की परीक्षा 22 अप्रैल एवं 04 जून,2025 को सम्पन्न हुयी। पैरामेडिकल श्रेणी के 1376 रिक्तियों के सापेक्ष 6,25,343 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी परीक्षा 28 से 30 अप्रैल,2025 के मध्य कराई गयी। नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत लेवल 04, 05 एवं 06 के 8113 रिक्तियों हेतु कुल 58,40,395 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके प्रथम चरण की परीक्षा 05 से 24 जून,2025 के मध्य कराई गई तथा द्वितीय चरण की परीक्षा सितम्बर,2025 में कराये जाने की सम्भावना है। लेवल 02 एवं 03 के 3445 रिक्तियों हेतु कुल 63,27,474 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके प्रथम चरण की परीक्षा 07 अगस्त से 08 सितम्बर,2025 तक करायी जायेगी।
अक्टूबर-दिसम्बर में भर्ती हेतु अधिसूचित मिनिस्ट्रीयल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी के 1036 रिक्तियों हेतु कुल 3,22,150 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी परीक्षा सितम्बर,2025 सम्भावित है तथा लेवल 01 के 32438 रिक्तियों हेतु कुल 1.11 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए नवम्बर एवं दिसम्बर,2025 में परीक्षा सम्भावित है। अप्रैल,2024 में भर्ती हेतु अधिसूचित रेलवे सुरक्षा बल में उपनिरीक्षक के 452 रिक्तियों के सापेक्ष 15,35,635 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए परीक्षा 02 से 13 दिसम्बर,2024 के मध्य सम्पन्न हुई तथा रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल के 4208 रिक्तियों हेतु 45,30,285 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए परीक्षा 02 से 18 मार्च,2025 के मध्य सम्पन्न हुई।
रेलवे भर्ती बोर्ड के वार्षिक भर्ती कैलेंडर-वर्ष 2025 के अन्तर्गत जनवरी-मार्च में भर्ती के तहत अधिसूचित सहायक लोको पायलट के कुल 9970 रिक्तियों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये। इन रिक्तियों के सापेक्ष कुल 9,68,720 आवेदन प्राप्त हुए, जिनपर कार्यवाही की जा रही है। अप्रैल-जून में भर्ती के तहत अधिसूचित तकनीशियन के कुल 6238 रिक्तीयों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है।
इस प्रकार वर्ष 2024 एवं 2025 के वार्षिक भर्ती कैलेण्डर के तहत कुल 1,08,324 रिक्तियों हेतु कुल 3,68,91,507 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
अधिसूचना और प्रथम चरण की परीक्षा के बीच का समय लगभग 8 महीने तक कम कर दिया गया है। चल रहे सिस्टम सुधारों के साथ, इस अवधि के और कम होने की उम्मीद है, जिससे प्रक्रिया और नियुक्ति में तेज़ी आएगी।
बड़े पैमाने पर होने वाली परीक्षाओं का समर्थन करने के लिए, परीक्षा के बुनियादी ढांचे का पर्याप्त विस्तार किया गया है। प्रतिदिन 325 से अधिक केंद्र संचालित होते हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता लगभग 350 उम्मीदवारों की है। प्रति पाली 25,000 नोड्स जुड़ने से नेटवर्क का और विस्तार होगा। उम्मीदवार के पते से 250 किमी के भीतर केंद्र आवंटित करने को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर 500 किमी तक बढ़ाया जा सकता है।
धोखाधड़ी की रोकथाम और तकनीकी नवाचारों पर विशेष ध्यान दिया गया है। आधार-आधारित ई-केवाईसी, रीयल-टाइम फेशियल रिकग्निशन और फोटो सत्यापन अब परीक्षा प्रक्रिया का अभिन्न अंग हैं। इसके अतिरिक्त 7,000 से अधिक केंद्रों पर मोबाइल जैमर की शत-प्रतिशत तैनाती ने शून्य-नकल रिकॉर्ड सुनिश्चित किया है, विशेष रूप से जून 2025 की आरआरबी परीक्षाओं में।
पात्रता मानदंड और प्रतीक्षा सूची प्रक्रिया को और अधिक समावेशी बनाया गया है। लेवल-1 के पदों के लिए, योग्यता में अब 10वीं पास, आईटीआई या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र शामिल हैं। प्रतीक्षा सूची प्रक्रिया को पहले से ही शामिल न होने वाले उम्मीदवारों के लिए समायोजन करके सुव्यवस्थित किया गया है, जिससे स्टैंडबाई पर रहने वालों के लिए अनिश्चितता कम हो गई है।
कई उम्मीदवार-अनुकूल उपाय भी लागू किए गए हैं। एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) प्रणाली भर्ती चरणों में आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाती है। आरआरबी वेबसाइटों को सुलभता सुविधाओं के साथ दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने के लिए अपग्रेड किया गया है, और संशोधित दिशानिर्देश अब सुरक्षा से समझौता किए बिना परीक्षाओं के दौरान धार्मिक प्रतीकों की अनुमति देते हैं।
एक बड़ा तकनीकी और प्रक्रियागत बदलाव हुआ है। परीक्षा संचालन एजेंसियों ने 5,500 से अधिक उच्च क्षमता वाले सर्वर खरीदे हैं। सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अब प्रश्न सामग्री की समीक्षा डोमेन विशेषज्ञों और भाषा अनुवादकों द्वारा की जाती है।
आंतरिक पदोन्नति और विभागीय परीक्षाओं के लिए, सीबीएटी और टैबलेट-आधारित परीक्षण शुरू किए गए हैं, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया की दक्षता और निष्पक्षता बढ़ गई है।
इससे पहले, परीक्षा दिशानिर्देशों में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों के अंदर धार्मिक प्रतीकों को ले जाने या पहनने पर प्रतिबंध था। देश भर के उम्मीदवारों की विविध धार्मिक प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए, रेल मंत्रालय ने इन निर्देशों को संशोधित किया है ताकि इन्हें और अधिक धर्मनिरपेक्ष और समावेशी बनाया जा सके।
ये सुधार रेलवे भर्ती प्रक्रिया में एक क्रांतिकारी बदलाव का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिससे यह प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, प्रौद्योगिकी-सक्षम, समावेशी और समयबद्ध हो गई है।
………………………….