Breaking Newsभारत

गाजीपुर : परम संत पूज्य विजयानंद जी महाराज के दिव्य सत्संग से गूँजा परसनी गाँव — भगवान में अटूट श्रद्धा से ही सच्चा कल्याण : महाराज श्री

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।14/10/025को

परम संत पूज्य विजयानंद जी महाराज के दिव्य सत्संग से गूँजा परसनी गाँव — भगवान में अटूट श्रद्धा से ही सच्चा कल्याण : महाराज श्री

सैदपुर (गाज़ीपुर)। विकासखंड सैदपुर के परसनी ग्राम में चल रहे दुर्लभ सत्संग संसद का आयोजन पूरे भक्ति भाव और आध्यात्मिक उल्लास के साथ किया जा रहा है। 12 सितंबर से आरंभ हुआ यह सात दिवसीय सत्संग कार्यक्रम 18 सितंबर तक चलेगा।

कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को व्यास पीठ पर आसीन परम संत पूज्य विजयानंद जी महाराज (ऋषिकेश) ने अपने मुखारविंद से अमृतमय सत्संग का रसपान कराते हुए कहा कि “भगवान को मात्र जान लेने से नहीं, बल्कि उन्हें मान लेने से ही मानव का कल्याण संभव है।”

महाराज श्री ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जब सच्चे हृदय से भगवान को अपना मान लेता है, तब उसके जीवन से समस्त चिंताएँ स्वतः दूर हो जाती हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “जब प्रह्लाद की पुकार सुनकर भगवान पत्थर से प्रकट हो सकते हैं, तो करुण भाव से पुकारने पर वे आज भी अपने भक्तों के हृदय में प्रकट हो सकते हैं।”

पूज्य महाराज जी ने श्रद्धालुओं से भगवान में दृढ़ विश्वास रखने का संदेश देते हुए कहा कि जैसे पुत्र अपनी माता को बिना तर्क के मानता है, वैसे ही भक्त को भी भगवान के प्रति अटूट आस्था रखनी चाहिए।

कार्यक्रम में क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ उमड़ी रही। महिलाएँ, पुरुष एवं अनेक सम्मानित जनों ने भक्ति में लीन होकर सत्संग का आनंद लिया।

इस आयोजन के यजमान मनोज सिंह ने पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने उपस्थित भक्तों एवं ग्रामीणों से आग्रह किया कि 18 सितंबर तक चलने वाले इस दिव्य सत्संग में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर भगवान के नाम का अमृत श्रवण करें और जीवन को धन्य बनाएं।

कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ रामतेज पांडे, अरुण सिंह नंदा सिंह मनीष त्रिपाठी लालू सिंह जुगनू पांडेय सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button