राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जागरूकता रैली निकाली गई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।10/12/025को
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जागरूकता रैली निकाली गई
गाजीपुर– 13 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आज जनपद न्यायालय गाजीपुर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। यह आयोजन उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार किया जा रहा है।राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय गाजीपुर के साथ-साथ वाह्य न्यायालय सैदपुर, मुहम्मदाबाद तथा ग्राम न्यायालय जखनियाँ और जमानियाँ सहित अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में भी होगा। अदालत में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक विवाद, धारा-138 एन.आई. एक्ट, स्टाम्प व पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम, चकबंदी, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप अधिनियम संबंधी मामले, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के मामले तथा सुलह–समझौते के जरिए वैवाहिक विवादों का निस्तारण किया जाएगा।रैली को माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री धमेन्द्र कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें।विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर उन्होंने लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और दायित्वों का पालन करने की भी सलाह दी।रैली में संजय हरी शुक्ला (पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण),अली रजा (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष-03),शक्ति सिंह (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष-01/नोडल अधिकारी),अभिमन्यु सिंह (स्पेशल जज SC/ST एक्ट),राम अवतार प्रसाद (स्पेशल जज पाक्सो, कक्ष-1),विजय कुमार-IV (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण)तथा अन्य न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



