Breaking Newsभारत

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को — अधिकाधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।04/11/025को

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को — अधिकाधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य

 

गाजीपुर।माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। यह लोक अदालत जनपद न्यायालय गाजीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद सहित ग्राम न्यायालय जखनियां एवं जमानियां तथा अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में एक साथ संपन्न होगी।

इस संबंध में श्री विजय कुमार (चतुर्थ), अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इनमें उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी वाद, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा 138 एन.आई. एक्ट, स्टाम्प/पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम, चकबंदी, श्रम, उपभोक्ता फोरम, वाट-माप अधिनियम, कराधान एवं बिजली चोरी संबंधी वाद शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि सुलह-समझौते एवं मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवादों को परिपक्व कराकर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जाएगा, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय प्राप्त हो सके।

उन्होंने अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से अपेक्षा की कि वे अधिकतम मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत कर पूर्व की अपेक्षा अधिक संख्या में निस्तारण सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button