भारतशिक्षा

*राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीजी कॉलेज मलिकपुरा में एकल व्याख्यान, आत्मबल व सांस्कृतिक चेतना पर दिया गया जोर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।12/01/026को

*राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीजी कॉलेज मलिकपुरा में एकल व्याख्यान, आत्मबल व सांस्कृतिक चेतना पर दिया गया जोर*

जखनिया -गाजीपुर, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र कल्चरल क्लब के तत्वावधान में पीजी कॉलेज, मलिकपुरा, गाज़ीपुर के परिसर में एकल व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आत्मबल, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रीय उत्तरदायित्व के भाव को सुदृढ़ करना रहा।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा (बिहार) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरकेश सिंह ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि किसी भी समाज या राष्ट्र की वास्तविक शक्ति संख्या-बल में नहीं, बल्कि आत्मबल और चिति-बल में निहित होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास, नैतिक दृढ़ता और सांस्कृतिक चेतना जागृत नहीं होती, तब तक बाह्य शक्ति निरर्थक सिद्ध होती है।प्रोफेसर सिंह ने गर्व के साथ यह भी उल्लेख किया कि गाज़ीपुर की पावन धरती पर स्वामी विवेकानंद का आगमन हुआ था और उन्होंने पवनहारी बाबा के यहां प्रवास किया था। यह तथ्य गाज़ीपुर की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को और अधिक गौरवशाली बनाता है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास गाज़ीपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उन्हें अपने सांस्कृतिक व राष्ट्रीय दायित्व को पहचानने की आवश्यकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह ने कहा कि युवाओं में आत्मबल और राष्ट्रबोध का विकास ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को युवाओं के चरित्र निर्माण और वैचारिक परिपक्वता के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सर्वेश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button