Breaking Newsभारत

रायबरेली : सीएम अभ्युदय योजना के अंतर्गत अध्यापन कार्य के लिए अतिथि प्रवक्ता के चयन हेतु कोर्सवार एवं विषयवार आवेदन पत्र आमंत्रित :- सृष्टि अवस्थी

लोकेशन रायबरेली

राजेंद्र कुमार India now24
तहसील रायबरेली

सीएम अभ्युदय योजना के अंतर्गत अध्यापन कार्य के लिए अतिथि प्रवक्ता के चयन हेतु कोर्सवार एवं विषयवार आवेदन पत्र आमंत्रित :- सृष्टि अवस्थी

रायबरेली, 25 अक्टूबर 2025 की
जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु जनपद में संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अध्यापन कार्य के लिए अतिथि प्रवक्ता के चयन हेतु कोर्सवार एवं विषयवार आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है, जिसमें सिविल सेवा परीक्षा कोर्स, विषय – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण एवं प्रबंधन के लिए योग्यता- संबंधित विषय को किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने का 5 वर्ष का अनुभव। (आई०ए०एस० मुख्य परीक्षा अथवा पी०सी०एस० (साक्षात्कार) अथवा दो बार पी०सी०एस० (मुख्य परीक्षा) उत्तीर्ण अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी)
उन्होंने बताया है कि इच्छुक अध्यापकगण अपनी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के साथ सी०वी० सहित आवेदन पत्र अभ्युदय प्रशिक्षण केन्द्र, पी०एम०श्री राजकीय इंटर कालेज, रायबरेली/जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 25 अक्टूबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक प्राप्त किये जाएगें। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जाएगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button