रायबरेली : रोजगार मेला 12 नवम्बर को

लोकेशन रायबरेली
रोजगार मेला 12 नवम्बर को
राजेंद्र कुमार India now 24 तहसील रायबरेली
रायबरेली, 10 नवम्बर 2025 को .जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वावधान में 12 नवम्बर 2025 को रोजगार मेले का आयोजन पं० जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय, पूरे भैरो मिश्र, लालगंज रायबरेली में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी उमोजा मार्केटप्लेस टेक्नोलॉजी प्रा० लि०, एस०सी०एन०एन० बिजनेस सर्विसेज प्रा० लि०, महादेव हनुमन्त विजय प्लेसमेंट सर्विसेज, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि०, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल प्रा० लि०, पुखराज हेल्थ केयर द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक व आई०टी०आई० योग्यता के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल http://rojgaarsangam.up.gov.in/ पर नियोजकों व अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराना अनिवार्य है पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली में संपर्क किया जा सकता है।



