रायबरेली : रैन बसेरों में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर

लोकेशन रायबरेली
राजेन्द्र कुमार India now24 तहसील रायबरेली
रैन बसेरों में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर

रायबरेली:- 16 दिसम्बर 2025,
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शीतलहर के दृष्टिगत शहर में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत संचालित रैन बसेरों व अलाव केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि की जानकारी ली तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थाएं संतोषजनकपाई गई। उन्होंने रैन बसेरों के संचालको को शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बेड, कम्बल एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अमृता सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।



