Breaking News

रायबरेली : तहसील सलोन परिसर में लीगल एड क्लीनिक की हुई स्थापना

लोकेशन रायबरेली

राजेन्द्र कुमार India now24
तहसील रायबरेली

तहसील सलोन परिसर में लीगल एड क्लीनिक की हुई स्थापना

रायबरेली, 24 अप्रैल 2025

जनपद रायबरेली के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मा० अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह के मार्गदर्शन में तहसील सलोन परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा स्थापित लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन बुधवार को अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य के द्वारा फीता काटकर किया गया। तहसील परिसर सलोन में लीगल एड क्लीनिक खोले जाने से क्षेत्र के निवासियों को कानूनी समस्याओं के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर समाधान प्राप्त होगा।

उद्धाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य के द्वारा बताया गया कि लीगल एड क्लीनिक में कानूनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त निःशुल्क अधिवक्ता, विभिन्न योजनाओं इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर प्रार्थनापत्र दिये जा सकते है। विवादों को बिना मुकदमा दर्ज किये प्री-लिटिगेशन स्तर पर भी निस्तारण कराये जाने के भी प्रयास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि सुलह समझौते के आधार पर लम्बित वादों का तथा ई-चालान का सुगम निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जा सकता है। सचिव द्वारा बताया गया कि आम ग्रामीण जन किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए किसी भी कार्य दिवस में लीगल एड क्लीनिक जाकर सहायता प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रार्थनापत्र भी यहाँ पर भरवाये जायेगे तथा निःशुल्क प्रार्थनापत्र लिखे जाएगे।

इस अवसर पर ग्राम न्यायाधिकारी सलोन अंकित सिन्हा, उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्रप्रकाश गौतम, तहसीलदार दीपिका सिंह, नायब तहसीलदार शमीम अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रशेखर रस्तोगी, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन सलोन लालता प्रसाद यादव, क्षेत्राधिकारी सलोन, प्रभारी निरीक्षक व पराविधिक स्वयं सेवक रितुल कुमार वैश्य, नीरज कुमारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button