रायबरेली : किसान के घर में रखे नगदी व जेवरात लाखो का माल सातिर चोरो ने किया पार पुलिस जांच में जुटी!

किसान के घर में रखे नगदी व जेवरात लाखो का माल सातिर चोरो ने किया पार पुलिस जांच में जुटी!
रायबरेली – खीरों – जहा पुलिस अधीक्षक डा ० एस,बीर सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधी कांपते नजर आ रहे,!

वही थाना क्षेत्र खीरो के रवला गांव में एक किसान के घर मे सातिर चोरो ने लाखो रुपए व जेवरात पार कर दिया!
आप को बता दे कि बीते दिनो रौला गांव में सातिर चोरो द्वारा एक किसान के घर पर योजना बद्ध होकर कर ही,सी,सी,टीवी, कैमरा लगे होने के बावजूद घर मे घुस कर किसान के बताए अनुसार ४० हजार नगद व लाखो रुपए के जेवरात पार कर दिये यही नही पीड़ित ने बताया कि ठण्ड के चलते सांम आठ बजे रात को परिजन खांना खा कर अपने अपने कमरे में सिप्ट हो गये !
सातिर चोरो ने घर में घुस कर बताया जा रहा है कि बाहर से सभी कमरों में सिटकनी बन्द कर दिया और बिंदास नगदी व जेवरात लाखों का माल पर कर दिया!
परिजनो द्वारा बताया गया है कि जब शुबह लगभग चार बजे नीद खुली तो देखा गया है कि घर का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था!
तब परिजनो के द्वारा सोर गुल करने पर पास पड़ोस व गांव में कोहराम मच गया बताया गया कि सूचना पर पी,आर,वी, पुलिस मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल जारी किया!
यदि देखा जाए तो अच्छे इमानदार जिले के पुलिस अधीक्षक डा० एस,बीर सिंह को खुली चुनौती सातिर चोरो ने दी !
क्या लंगड़ा अभिमान से नही भय खा रहे सातिर चोर समय बतायेगा!
एस,के, कुशवाहा संवाददाता इन्डिया नाॐ 24रायबरेली!



