Breaking News

रायबरेली : कहीं तंदूर तो .कहीं शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जला

लोकेशन रायबरेली

राजेन्द्र कुमार India now24
तहसील रायबरेली

कहीं तंदूर तो .कहीं शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जला

रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गाँवों में लगी आग से कई .घरों की गृहस्थी,व दुकान की गुमटी,व. एक जानवरों का बाड़ा जलकर खाक हो गया।

पहली घटना में बुधवार की दोपहर करीब 11,12 बजे के मध्य .पोरई गाँव में विद्युत लाइन के तार से निकली चिंगारी एक घर में गिर गई। जिससे में घर में रखा सामान जलने लगा। कुछ देर में ही आग ने विकराल .रूप ले लिया और पास में दो अन्य घरों तक पहुंच गई। इससे घर का सारा सामान व तीन बकरियों के साथ- साथ घर के पास में रखी दुकान की गुमटी में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। पोरई गांव के लोगों की माने तो यहां के रहने वाले मो अनवर पुत्र मोहब्बत अली,मुनव्वर अली पुत्र मोहब्बत अली और मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद मुनीर के घर की सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि तेज आग की लपटें उठती देख उन्होंने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। लेकिन मौके पर कोई दमकल गाड़ी नहीं पहुँची तो ग्रामीण खुद ही आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने घर में लगे समर सेबिल के पानी के जरिए कड़ी मशक्कत कर काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक तीनों घरों की लगभग दो लाख की गृहस्थी जलकर राख हो गई।

दूसरी घटना ओनई गाँव में अपराह्न करीब 3 बजे घटी। ओनई गाँव निवासी शिवरतन निर्मल के यहाँ मंगलवार को तिलक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। तंदूर से निकली राख में दबी कोई चिगांरी तेज हवा के चलते पास की बाँसकोठी तक पहुँच गई और बाँसकोठी तेज लपटों के साथ चलने लगी। बाँस चटकने से बगल में स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचन्द्र के घर में आग पहुँच गई और विकराल रूप घारण करने लगी। बाँस चटखने से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित ललित गुप्ता के घर के पीछे जानवरों के बाड़े में आग लग गई। पड़ोस के रहने वाले मो० फारुक ने बाड़े में बँधी गायों को खोलकर उनकी जान तो बचा ली लेकिन पूरा बाड़ा जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन दमकल कर्मी मौके पर नहीं पहुँचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकाण्ड में रमेशचन्द्र के घर से करीब 50 हजार रुपये कीमत का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button