बस्ती : पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व सांसद कल्पनाथ सोनकर

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व सांसद कल्पनाथ सोनकर
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। पूर्व सांसद कल्पनाथ सोनकर को उनकी 15 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। उनके सुपुत्र पूर्व विधायक श्री रवि सोनकर व परिवार के सदस्यों ने बनकटा स्थित वृद्ध महिला आश्रम में फल वितरित किया। दक्षिण दरवाजा स्थित कार्यालय पर उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वर्गीय पूर्व सांसद कल्पनाथ सोनकर के पुत्र श्री रवि सोनकर जी ने कहा कि उनके पिता सदैव गरीबों , वंचितों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे। नियति ने उन्हें हमसे असमय ही छीन लिया। प्रयास रहता है कि उनकी स्मृति में गरीबों की जितनी सेवा संभव हो की जाए। उनकी स्मृति में पौध रोपण किया गया। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी , पूर्व विधायक दयाराम चौधरी , भाजपा नेता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष नगर के प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र , अनिल दुबे , रघुनाथ सिंह , अजय सिंह गौतम , बालकृष्ण उर्फ पिन्टू तिवारी , राजेश पाल आदि ने पूर्व सांसद कल्पनाथ सोनकर के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।