रायबरेली : अनंता प्रेरक महिलाओं व बालिकाओं की पहचान कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

लोकेशन रायबरेली
राजेंद्र कुमार India now 24 तहसील रायबरेली
अनंता प्रेरक महिलाओं व बालिकाओं की पहचान कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
रायबरेली, 10 नवम्बर 2025

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रह अभियान “मिशन शक्ति फेज 5.0” के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अनंता प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की पहचान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मा० सदर विधायक अदिति सिंह रही। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी जय पाल वर्मा द्वारा महिला कल्याण विभाग के समस्त योजनाओं की जानकारी विस्तृत पूर्वक के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबरों 1098, 181, 1930, 102, 108, 1076, 112, 1090, 101 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण अनुपम शैर्या, बाल कल्याण समिति पूनम सिंह, मिलिद द्विवेदी, राजेस्वरी सिंह किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मीनू श्रीवास्तव हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन जिला मिशन समन्वयक शेफाली सिंह जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, सुषमा कश्यप वन स्टाप सेंटर सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति, श्रद्धा सिंह, अर्चना, ज्ञाना यादव, साधना श्रीवास्तव, दीप्ती मिश्रा, राकेश मिश्रा, आकाश सोनकर, आंगनबाड़ी प्रेमलता नीलम एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।



