रायबरेली।ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन रायबरेली के तत्वावधान में

रायबरेली।ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन रायबरेली के तत्वावधान में
शनिवार 24 जनवरी 2026 को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रतापुर रोड स्थित रामलाल मौर्य उत्सव लॉन (नवीन गल्ला मंडी के सामने) में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं समाज सेवा से जुड़े लगभग 52 लोगों को भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मा. गंगा प्रसाद वर्मा ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. भानु प्रताप सिंह ने कर्पूरी ठाकुर को सामाजिक न्याय का प्रथम योद्धा बताते हुए कहा कि बिहार में उनके द्वारा लागू आरक्षण फार्मूले से गरीब, मजलूम, वंचित, शोषित वर्ग, महिलाओं एवं गरीब सवर्णों को शिक्षा और नौकरी में आगे बढ़ने का अवसर मिला।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मा. प्रदीप कुमार वर्मा ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यकताओं में कटौती कर बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा भी दिलाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा।
प्रदेश कोषाध्यक्ष मा. बासुदेव शर्मा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित बालिकाएं मायके और ससुराल दोनों पक्षों को सुखी व संपन्न बनाती हैं। डॉ. पी.एन. ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में भी कर्पूरी ठाकुर फार्मूले के अनुसार आरक्षण लागू करने की मांग करते हुए कहा कि इससे ईबीएस और बीसी वर्ग को संख्या अनुपात में पृथक-पृथक लाभ मिल सकेगा।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मा. डी.पी. नंद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे ईमानदार नेताओं की आज देश को आवश्यकता है, जिन्होंने कभी सरकारी धन का निजी उपयोग नहीं किया। पूर्व मंडल अध्यक्ष लखनऊ मा. विनोद नंद ने कहा कि बिहार में कर्पूरी ठाकुर के नाम पर राजनीति तो हुई, लेकिन नंद समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला, अब समाज को स्वयं ऐसे नेता तैयार करने होंगे।
जनकवि सुखराम सागर ने कर्पूरी ठाकुर एवं बालिका शिक्षा पर आधारित कविता प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष राममिलन शर्मा, उमा शंकर शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिला संरक्षक शकुंतला नंदा, राम कुमारी, जनक दुलारी, बिमला देवी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मा. पी.एन. ठाकुर (मंडल अध्यक्ष लखनऊ) एवं जिला उपसचिव राज कपूर ने किया।
अंत में जिला सचिव सुरेश चंद्र ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।



