Breaking Newsभारत

रात में झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी जलकर राख, परिवार बाल-बाल बचा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।01/01/026को

रात में झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी जलकर राख, परिवार बाल-बाल बचा

जखनिया, गाजीपुर।विकासखंड जखनिया अंतर्गत ग्राम सभा जौहरपुर की दलित बस्ती में बीती रात करीब 12 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और संजय राम की झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में घर में रखा सारा घरेलू सामान, अनाज, बिस्तर, कपड़े, जरूरी कागजात, कुछ नकदी तथा एक बकरी जलकर नष्ट हो गई। गनीमत यह रही कि झोपड़ी में सो रहे परिवार के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जौहरपुर निवासी राम अवध राम के चार पुत्र हैं, जो अपने-अपने हिस्से की झोपड़ियों में परिवार सहित रहते हैं। राम अवध राम के दूसरे नंबर के पुत्र संजय राम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग झोपड़ी में निवास कर रहे थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने आपसी द्वेष के चलते जानबूझकर उनकी झोपड़ी में आग लगा दी।जब आग की लपटें उठने लगीं और झोपड़ी से धुआँ निकलता देख संजय राम और उनके परिवार के लोग घबराकर चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण बाल्टी, डिब्बे और पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। पूर्व सैनिक मुन्नीलाल ने बताया कि ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि तब तक पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी।संजय राम ने बताया कि किसी तरह उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन लगभग एक वर्ष की पूरी गृहस्थी आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना से उनका परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है और उनके सामने रहने तथा खाने-पीने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।वहीं पीड़ित के पिता राम अवध राम ने कहा कि झोपड़ी संजय राम के हिस्से में थी और कुछ लोगों ने जानबूझकर इसमें आग लगाई है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और आवास सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।इस संबंध में जखनियां विधायक बेदी राम से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं समाजवादी पार्टी जखनियां विधानसभा अध्यक्ष राजू यादव, प्रधान प्रतिनिधि अभय सिंह, अंकुर सिंह, धर्मवीर चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को मदद दिलाने का भरोसा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button