रात्रि फाइलेरिया परीक्षण अभियान की हुई शुरुआत, ग्राम प्रधान ने दिलाया लोगों को जागरूकता का संदेश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/11/025को
रात्रि फाइलेरिया परीक्षण अभियान की हुई शुरुआत, ग्राम प्रधान ने दिलाया लोगों को जागरूकता का संदेश
जखनियां (गाजीपुर)राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में रात्रि फाइलेरिया परीक्षण अभियान की शुरुआत विकासखंड जखनियां के ग्राम सभा पदुमपुर राम राय से की गई। अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान रामाधार गुप्ता उर्फ गुड्डू के रक्त परीक्षण से हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी जांच कराई।
परीक्षण टीम ने बताया कि फाइलेरिया की जांच रात्रि 10 बजे से सुबह 2 बजे तक की जाती है, क्योंकि इसी अवधि में रक्त में माइक्रोफाइलेरिया सर्वाधिक सक्रिय रहते हैं। यह जांच मुख्यतः लसीका फाइलेरियासिस नामक परजीवी जनित रोग के निदान हेतु की जाती है।
कार्यक्रम की समय-सारिणी:
4 से 6 नवम्बर 2025 – ग्राम सभा पदुमपुर राम राय
7 से 9 नवम्बर 2025 – ग्राम सभा रामपुर बलभद्र
9 से 11 नवम्बर 2025 – ग्राम सभा जलालाबाद
इस अभियान में प्रयोगशाला तकनीशियन रामश्रय दास, सहायक प्रयोगशाला तकनीशियन मोरारजी, आशा कार्यकर्ता वंदना एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मानवेन्दु पांडेय का सराहनीय योगदान रहा।
ग्राम प्रधान के प्रयासों से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उनका कहना था कि— “यदि हर नागरिक स्वास्थ्य जांच में सहयोग करे तो फाइलेरिया मुक्त गाजीपुर का सपना जल्द ही साकार होगा।”


