भारतराजनीतिशिक्षा

राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने महिला अस्पताल व विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।03/11/025को

व्यवस्थाओं में लापरवाही पर जताई नाराज़गी, सुधार के निर्देश जारी

गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त) श्रीमती चारू चौधरी ने आज जनपद स्थित महिला जिला अस्पताल, फाक्सगंज आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय फाक्सगंज का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती चौधरी ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड, एसएनसीयू, लेबर रूम, अल्ट्रासाउंड रूम एवं ओपीडी का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि ओपीडी में मरीजों को अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट आदि के लिए बाहर की निजी लैब में भेजा जा रहा है, जबकि अस्पताल में ही ये सुविधाएँ उपलब्ध हैं। अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर प्रतिदिन मात्र 10 से 12 मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है और कई दवाएँ बाहर से लिखी जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान मरीजों ने उपाध्यक्ष से अपनी समस्याएँ साझा कीं। श्रीमती चौधरी ने देखा कि अस्पताल में लगी लिफ्टें भी संचालन में नहीं थीं, जिस पर उन्होंने सीएमएस एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि तत्काल सभी तकनीकी खराबियाँ दूर की जाएँ, ताकि किसी भी मरीज को असुविधा न हो।

इसके उपरांत उपाध्यक्ष ने फाक्सगंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने गर्भवती महिला की गोदभराई एवं शिशु के अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को समय से दवा एवं पौष्टिक आहार लेने की हिदायत दी और स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

श्रीमती चौधरी ने बाद में प्राथमिक विद्यालय फाक्सगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि कक्षा 1 से 5 तक केवल 14 विद्यार्थी उपस्थित थे, जिनमें से कई बच्चों के पास संपूर्ण स्कूल यूनिफॉर्म नहीं थी। विद्यालय में नियुक्त 4 शिक्षकों में से केवल 1 शिक्षक उपस्थित था, जो एक ही कक्षा में सभी बच्चों को पढ़ा रहे थे।

विद्यालय में पढ़ाई में लापरवाही एवं शैक्षिक वातावरण की कमियों को देखते हुए श्रीमती चौधरी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button