बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।10/12/025को
बेशों नदी किनारे झाड़ी में मिली सड़ी लाश से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

जखनियां, गाज़ीपुर। भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के जाही गांव स्थित बेशों नदी पुल के नीचे आज शाम झाड़ियों में एक सड़ी हुई लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पशुपालकों ने लाश देख तत्काल इसकी सूचना जिला पंचायत सदस्य आनंद यादव को दी।सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और शव की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन शव पूरी तरह सड़-गल जाने के कारण पहचान संभव नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। उसके पैरों में स्लिपर और मोजे, शरीर पर सफेद शर्ट तथा अंदर दो कलर का जैकेट पाया गया है।घटना की जानकारी होते ही कोतवाल श्याम जी यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि शव यहां कैसे पहुंचा और मृतक की पहचान किस तरह की जा सकती है।पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है, जबकि क्षेत्र में इस रहस्यमयी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं फैल गई हैं।



