राजधानी लखनऊ में 1.25 लाख लोगों को इस माह नहीं मिलेगा फ्री राशन, जानिए वजह

राजधानी लखनऊ में 1.25 लाख लोगों को इस माह नहीं मिलेगा फ्री राशन, जानिए वजह
राजधानी लखनऊ में 1.25 लाख लोगों को इस माह फ्री राशन नहीं मिलेगा। ये सभी लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है। इस माह इन यूनिटों को उनके हिस्से का पांच किलो राशन नहीं मिलेगा।
ईकेवाईसी नहीं कराने वाले लोगों (यूनिटों) को इस माह राशन नहीं मिलेगा। लखनऊ में करीब 1.25 लाख लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है। इस माह इन यूनिटों को उनके हिस्से का पांच किलो राशन नहीं मिलेगा। ऐसे लोगों के नाम भी कोटेदारों के ई-पॉश मशीन पर नहीं दिखा रहे हैं। अब अगर यह लोग अपना ईकेवाईसी करा लेंगे तो अगले माह से इनको भी राशन मिलने लगेगा।
राशनकार्ड सत्यापन अभियान के तहत कार्ड में दर्ज प्रत्येक यूनिट का ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बीते कई माह से ईकेवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। कई बार समयसीमा भी बढ़ाई गई। इसके बाद भी लाखों लोगों ने ईकेवाईसी नहीं कराया। अब शासन ने ईकेवाईसी नहीं करने वाली यूनिटों का राशन रोक दिया है। इस माह ऐसे लोगों के नाम को वेबसाइट पर हाइड (छुपा देना) कर दिया गया है। इन लोगों का नाम काटा (डिलीट) नहीं किया गया है। ईकेवाईसी कराते ही ऐसे सभी यूनिट स्वत: अपने वर्तमान राशनकार्ड में जुड़ जाएंगी। कोटेदार की ईपॉश मशीन पर भी उसके राशन कार्ड में उसका नाम दिखने लगेगा। अगले माह से उनके हिस्सा का राशन भी मिलने लगेगा।
ईकेवाईसी करा ले अगले माह मिलने लगेगा राशन
डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के करीब सवा लाख यूनिट ऐसे हैं जिन्होंने ईकेवाईसी नहीं कराया है। इस माह इन यूनिटों का राशन नहीं मिलेगा। ऐसे लोग कोटेदार के पास जाकर अपना ईकेवाईसी करा सकते हैं। ईकेवाईसी के बाद अगले माह उनका राशन भी मिलने लगेगा। पांच वर्ष तक के बच्चों का ईकेवाईसी नहीं कराना है।
लखनऊ में राशन कार्ड
पात्र गृहस्था कार्डधारक – 7,15650
लाभार्थी (यूनिट) – 29,64113
अंत्योदय कार्डधारक – 49924
लाभार्थी – 150523
कुल कार्डधारक – 7,65,574
कुल लाभार्थी – 31,14636
पात्र गृहस्था कार्डधारक – 7,15650
लाभार्थी (यूनिट) – 29,64113
अंत्योदय कार्डधारक – 49924
लाभार्थी – 150523
कुल कार्डधारक – 7,65,574
कुल लाभार्थी – 31,14636