गाजीपुर : उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व अधिशासी अधिकारी ने सादात नगर पंचायत का किया निरीक्षण।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/05/025को
उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व अधिशासी अधिकारी ने सादात नगर पंचायत का किया निरीक्षण।
जखनिया , गाज़ीपुर। उप जिलाधिकारी जखनिया व अधिशासी अधिकारी सादात ने सादात नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 व 4 की साफ सफाई व दवा के छिड़काव का निरीक्षण किया उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता ने बताया कि अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव के साथ शासन के निर्देशानुसार सभी नगर पालिका व नगर पंचायत की साफ सफाई व दवा छिड़काव का निरीक्षण समय-समय पर किया जाता है उसी के तहत निरीक्षण किया गया और वार्ड के लोगों से उनकी समस्याएं पूछी गई और वार्ड में साफ सफाई सहित दवा छिड़काव के बारे में जानकारी देते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर सफाई व दवा का छिड़काव करते रहें ताकि वार्ड के लोगों को कोई समस्या न हो।