राजधानी में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा, बारिश और पुरवाई से अभी और गिरेगा पारा

राजधानी में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा, बारिश और पुरवाई से अभी और गिरेगा पारा
लखनऊ में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश और पुरवाई से अभी और पारा गिरेगा।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिन भर बादलों की आवाजाही रही। दोपहर में लखनऊ के कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी और 30 से 40 किेमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली पूर्वा हवाओं के असर से उमस से राहत रही।
शाम के समय लखनऊ में अचानक जोरदार बारिश शुरू हुई और मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश से दिन के पारे में अभी और गिरावट के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र और उड़ीसा व छत्तीसगढ़ के बीच एक चक्रवात की मौजूदगी से लखनऊ में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। बारिश से पारे में गिरावट देखने को मिलेगी।
शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री की गिरावट के साथ 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का पारा 0.3 डिग्री की बढ़त के साथ 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।



