लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर का ठेकेदार द्वारा पिटाई का मामला

लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर का ठेकेदार द्वारा पिटाई का मामला
आरोपी ठेकेदार पर हो गैंगस्टर के कार्यवाही:–पं० श्याम नारायण
ठेकेदार को गिरफ्तार कर उसका लाइसेंस निरस्त करें प्रशासन:– मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर 11 सितंबर कल लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 3 में तथाकथित ठेकेदार और ब्लैकमेलर लल्लन दुबे द्वारा अवर अभियंता डी० के० सिंह से मारपीट सरकारी दस्तावेज को फाड़ने और इंजीनियर का गला दबाने के मामले को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के पदाधिकारीयों में काफी आक्रोश व्याप्त है आज डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी की संयुक्त बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संगठन लोक निर्माण विभाग पर की गई जहां पर सभी पदाधिकारीयो ने लल्लन दुबे पर कार्रवाई न होने तक संघर्ष का निर्णय लिया है।
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के जिला में एक गुंडा द्वारा किए गए इस कृत्य से पूरा कर्मचारी और अभियंता समाज सदमे में है,कर्मचारी समाज अब इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगा हम जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसे माफियाओं के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार करें
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा आरोपी ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त कर उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए अन्यथा कर्मचारी समाज सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में घुसकर कर्मचारी अपना अधिकारी से मारपीट करना यह सीधे प्रशासन को चुनौती देने जैसा है इसलिए हम जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए ऐसी नजीर पेश करें की दोबारा ऐसी घटना के पुनरावृत्त ना हो उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इंजीनियर समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है यदि लल्लन दुबे की सिद्ध गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम आर पार की लड़ाई करने को तैयार हैं।
इस अवसर पर ई० राम समूझ शर्मा अनूप कुमार श्रीवास्तव इंजीनियर सौरभ इंजीनियर श्रीनाथ इजहार अली राजेश मिश्रा रामधनी पासवान फुलई पासवान ओंकारनाथ राय बंटी श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे