यूपी 26 जिलों में 27 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक क्लस्टर की हुई शुरुआत, ये मिलेंगी सुविधाएं

यूपी 26 जिलों में 27 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक क्लस्टर की हुई शुरुआत, ये मिलेंगी सुविधाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 जिलों में 27 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर की वर्चुअल शुरुआत की। यह पहल राज्य के एक्सप्रेसवे कॉरिडोर को औद्योगिक हब में बदलने की दिशा में बड़ा कदम है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास से 26 जिलों में 27 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर (आईएमएलसी) की शुरुआत की। इस मौके पर सभी एक्सप्रेसवे की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीएम ने एक्सप्रेसवे को आर्थिक वृद्धि की रीढ़ करार दिया।
मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे की समीक्षा के दौरान सीएम ने सुझाव दिया कि इसका अलाइनमेंट शुकतीर्थ से भी जोड़ा जाए। इस दौरान सीएम ने कहा कि पहली बार प्रदेश में एकसाथ 5 एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 13,240 एकड़ से अधिक क्षेत्र में आईएमएलसी की स्थापना हो रही है। उन्होंने कहा कि आज यूपी निवेशकों की पहली पसंद है।
ये मिलेंगी सुविधाएंआईएमएलसी के तहत आकर्षक दरों पर भूखंड, सुगम कनेक्टिविटी, बुनियादी सुविधाएं अनुकूल औद्योगिक वातावरण व श्रम श्रक्ति उपलब्धता।प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के सभी 6 नोड भी एक्सप्रेसवे के किनारे ही विकसित किए जा रहे हैं। आईएमएलसी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर है।