यूपी 25 नवंबर से शुरू होगी सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप, तैयारी पूरी, दो करोड़ 15 लाख होगी इनामी राशि

यूपी 25 नवंबर से शुरू होगी सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप, तैयारी पूरी, दो करोड़ 15 लाख होगी इनामी राशि
लखनऊ में 25 से 30 नवंबर तक सैयद मोदी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने चैंपियनशिप के बारे में जानकारी दी।
विश्व में 28वीं वरीयता प्राप्त भारत की उन्नति हुड्डा को सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल में शीर्ष वरीयता दी गई है। इसके अलावा महिला युगल में गत विजेता त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी शीर्ष वरीय जोड़ी के रूप में अपना खिताब बचाने उतरेंगी। शहर की यूपी बैडमिंटन अकादमी में 25 से 30 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर (दो करोड़ 15 लाख रुपये) की कुल इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में मेजबान भारत समेत 20 देशों के 250 खिलाड़ी जोर आजमाइश करेंगे।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि चैंपियनशिप में 25 नवंबर को क्वालीफाइंग मैच होंगे और उसी दिन मुख्य ड्रॉ के कुछ मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 30 नवंबर को खेला जाएगा। चैंपियनशिप के पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल का मुख्य ड्रॉ 32-32 खिलाड़ियों अथवा जोड़ियों का होगा। इसमें 28 को सीधे मुख्य ड्रॉ में एंट्री दी जाएगी, जबकि जिसमें चार खिलाड़ी क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि चैपियनशिप में दर्शकों को निशुल्क इंट्री मिलेगी। वहीं सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण होगा। इस आयोजन में भारत के सबसे ज्यादा 152 खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को यूपी बैडमिंटन अकादमी सहित गोमतीनगर विजयंत खंड व विनय खंड मिनी स्टेडियम में अभ्यास की सुविधा दी गई है।उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि लखनऊ में सैयद मोदी चैंपियनशिप सिर्फ खेल नहीं, हमारी संस्कृति, हमारे खिलाड़ियों और हमारी मेजबानी की पहचान बन चुकी है। इस साल मुकाबले असाधारण होंगे और दर्शक हर दिन कुछ नया और रोमांचक देखेंगे। वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव डॉ. सुधर्मा सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।मुख्य ड्रॉ में यूपी की चुनौतीचैंपियनशिप में यूपी की श्रुति मिश्रा व महिला युगल व मिश्रित युगल में चुनौती पेश करेंगी। महिला युगल के मुख्य ड्रॉ में यूपी की श्रुति मिश्रा, समृद्धि सिंह, सोनाली सिंह व तनीषा सिंह को जगह मिली है। श्रुति मिश्रा कर्नाटक की प्रिया के साथ समृद्धि सिंह अपनी पार्टनर रीवा के साथ के मुकाबलों में उतरेंगी, जबकि सोनाली सिंह व दीपशिखा सिंह और तनीषा सिंह व साक्षी गहलावत अपनी चुनौती पेश करेंगी। मिश्रित युगल में यूपी के आयुष अग्रवाल व श्रुति मिश्रा की जोड़ी दम दिखाएंगी।
खिलाड़ियों की वरीयता सूची
पुरुष एकल1. जिया हेंग जेसन तेह –सिंगापुर2. आयुष शेट्टी – भारत3. एचएस प्रणय – भारत4. किरन जार्ज – भारत5. किदांबी श्रीकांत – भारतमहिला एकल1. उन्नति हुड्डा – भारत2. नोज़ोमी ओकुहारा – जापान3. सुंग शुओ युन – चीनी ताइपे4. नेस्लिहान अरीन – तुर्किये5. हीना अकेची – जापानपुरुष युगल1. चूंग हॉन जियन व हैकाल मुहम्मद – मलेशियाई2. साई प्रतीक के व पृथ्वी कृष्णामूर्ति राय – भारत3. ल्वी शेंग हाओ व चिया वेइजिए – मलेशिया4. ह्वांग जुई-शुआन व झी-वेई हे – चीनी ताइपे5. एम.आर अर्जुन व हरिहरन अम्साकरुनन – भारतमिश्रित युगल1. ही योंग कै टेरी व जिन यू जिया – सिंगापुर2. रोहन कपूर और रुत्विका शिवानी गड्डे – भारत3. वोंग तियेन सी व लिम चिउ सिएन – मलेशिया4. मरवान फाज़ा व ऐस्युह सलसबीला पुत्रि प्रनाता – इंडोनेशिया5. सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वरियथ – भारतमहिला युगल1. त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. – भारत2. सुंग यू-शुआन और सू या-चिंग – चीनी ताइपे3. सुंग शुओ-युन और यू चिएन-हुई – चीनी ताइपे4. पोलिना बुह्रोवा और येव्हेनिया कांतमिर – यूक्रेन5. ड़ी सिति फादिया सिल्वा रामाधंती और अप्रियानी राहायु – इंडोनेशियालखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल ध्यानी को दी गई श्रद्धांजलिआज प्रेस वार्ता से पूर्व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य व लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल ध्यानी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ईश्वर से परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।



