यूपी : 23 से 26 तक अयोध्या में भारी वाहनों का प्रवेश बंद, ध्वजारोहण कार्यक्रम के वजह से लिया फैसला

यूपी : 23 से 26 तक अयोध्या में भारी वाहनों का प्रवेश बंद, ध्वजारोहण कार्यक्रम के वजह से लिया फैसला
राम मंदिर में 25 नवंबर के ध्वजारोहण कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में 23 से 26 नवंबर तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कई रूटों पर बड़े पैमाने पर डायवर्जन लागू किए गए हैं। भीड़ बढ़ने पर हल्के वाहनों का भी मार्ग बदला जाएगा। शहर के कई क्षेत्रों में पूर्ण नो-एंट्री व्यवस्था रहेगी।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन के लिए बड़े वाहनों ट्रक, ट्रैक्टर, डीसीएम और अन्य मालवाहक वाहन के लिए डायवर्जन व्यवस्था 23 नवंबर की अर्द्धरात्रि से शुरू हो जाएगी।यह डायवर्जन व्यवस्था 26 नवंबर की रात्रि 10 बजे तक लागू है। भीड़ अधिक होने पर यह व्यवस्था आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आवागमन की अनुमति रहेगी।
रायबरेली रूट : हलियापुर से बहन को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा। आजमगढ़ से अंबेडकरनगर रूटः गोहन्ना मोड़ से दोस्तपुर होकरएक्सप्रेस वे की ओर डायवर्जन।बाराबंकी रुटः पिटरिया-रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट बस्ती रूटः लोलपुर से नवाबगंज गोंडा की ओर और गोंडा रूट पर नवाबगंज से आने वाले आहन लकड़मंडी से लीलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट
किया जाएगा। गोरखपुर रूटः वाहनों को लिंका एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जाएगा। गोरखपुर-संतकबीरनगर-बरती रूटः फुटहिया चौकी से कलवारी टांडा अकचरपुर दोस्तपुर होकर डायवर्जन रहेगा। गोरखपुर की दूसरी दिशा। खलोलाचाद, मंझरिया तिराहा, कटका, धनघटा से बिल्हरचाट फ्लाईओवर होते हुए एक्सप्रेस-वे पर रूट बदला जाएगा।
बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती रूटः जरवल रोड तिराहा से वापस होकर टिकौरा मोड़-चहलरी घाट मार्ग से सीतापुर के रास्ते लखनऊ हाईवे पर डायवर्जन होगा। कानपुर रूटः कानपुर-उन्नाव-मोहनलालगंज गोसाईगंज में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते गोरखपुर की ओर डायवर्टलखनऊ रूटः आगरा एक्सप्रेसचे से आने काले वाहन मोहान-जुनाबगंज-मोहनलालगंज गोसाईगंज होकर एक्सप्रेस-वे पर भेजे जाएंगे।सीतापुर-शाहजहांपुर रूटः एलएम रोड दुखणा से आलमथाग-शहीद पथ से अहीमामऊ के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रूट बदला जाएगा। 24 की शाम से शहर में वाहनों से आना-जाना बंद, आमंत्रित अतिथियों और पास धारों को ही मिलेगी एंट्री शहर में पूर्ण प्रतिबंध वाले प्रमुख पॉइंट। नया सरयू एल गोंडा छोर से अयोध्या की ओर प्रवेश पूर्ण प्रतिबंधित और अंबेडकरनगर रोड से आने वाले वाहन कूड़ाकेशवपुर से अचारी का सगरा से इटौरा होते हुए जलालपुर होकर जाएंगे।महोवरा अंडरपास से चूड़ामणि डामणि चौराहा की और चूथ नंबर चार में साथी तिराहा की ओर प्रवेश बंद, साकेत पेट्रोल पंप चैरियर से हनुमानगुफा चौराहा, बालू घाट से रामघाट चौराहा दोनों मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।हनुमानगुका चौराहा से लता मंगेशकर चौक, लता मंगेशकर चौक से हनुमानगढ़ी दोनों ओर वाहनों का प्रवेश बंद, आशिफबग चौराहा से चूड़ामणि चौराहा और विद्याकुंड की और आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।बड़ी छावनी से रायगंज, मौनीचाबा आत्रम-मरदहिया घाट से रामघाट की और जाने बाले दोनों मार्ग बंद और साथी तिराहा से रामघाट काशीराम कॉलोनी, रामघाट चौराहे से दीनबंधु-हनुमानगढ़ी, दीनबंधु अस्पताल बेरियर से छोटी छावनी की ओर सभी दिशाओं में प्रवेश बंद रहेगा।चूड़ामणि चौराहा से टेड़ी बाजार, विद्याकुंड तिराहा से लंगड़बीर चौराहा दोनों मार्ग चंद, रायगंज पुलिस चौकी, कनीगंज तिराहा से अयोध्या धाम जंक्शन की ओर प्रवेश प्रतिबंधित, साकेतपुरी कॉलोनी मोड़ से परिक्रमा मार्ग, रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग से टेढ़ी बाजार लंगड़चीर को ओर दोनों मार्ग बंद रहेगा।टेढ़ी बाजार में श्रीराम अस्पताल रामजन्मभूमि चाना, इकबाल अंसारी आवास मोड़ से रामपथ पर प्रवेश बंद, श्रीराम अस्पताल तिराहा से दंतधावन, दंतधावन कुंड से हनुमानगढ़ी, तुलसी स्मारका से हनुमानगढ़ी की और सभी मार्ग बंद रहेंगे।दोराही कुआं से टेढ़ी बाजार, मैस गोदाम तिराहा से राजपाट और गोलाघाट से लक्ष्मण किला में नयाघाट, जैन मंदिर तिराहा से दंतधावन से अयोध्या धान को ओर दोनों दिशाओं में मार्ग बंद किया जाएगा।सज्जीमंडी से फेस्ट ऑफिस, गहोई आश्रम से तुलसी उपचन, अशी भवन चौराहा से पोस्ट ऑफिस की और सभी रास्तों पर प्रतिबंध, प्रमोदवन तिराहा से प्रमोदवन मोड़ रामपथ पर आवागमन रोक, सहादतगंज बूथ-01 से नवीन मंडी रामपत्र, गद्दीपुर अंडरपास से आरटीओ दफ्तर की ओर प्रवेश बंद रहेगा।नवीन मंदी सर्विस लेन से शांति चौक, मऊशिवाला तिराहा से नवीन मंडी की और दोनों दिशाओं में रोक, रायबरेली रोड से नवीन मंडी से शांति चौक, शांति चौक सर्विस लेन से एनएच-27 की ओर और अबसेन तिराहा, जनौरा अंडरपास देवकाली सर्विस लेन, बेनीगंज तिराहा, उदया चौराहा से राम मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे।



