यूपी 21 पीपीएस जल्द बनेंगे आईपीएस, डीपीसी संपन्न, चार पीपीएस अफसरों के नाम पर विचार नहीं हुआ

यूपी 21 पीपीएस जल्द बनेंगे आईपीएस, डीपीसी संपन्न, चार पीपीएस अफसरों के नाम पर विचार नहीं हुआ
यूपी 21 पीपीएस अफसरों के आईपीएस संवर्ग में पदोन्नत होने को लेकर डीपीसी की बैठक में सहमति जताई गई है। हालांकि, चार अफसरों के नाम पर विचार नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश के 21 पीपीएस अधिकारी जल्द आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नत किए जाएंगे। दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के साथ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बाबत विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में सहमति जताई है। इसमें चार पीपीएस अफसरों के नाम पर विचार नहीं किया गया।
बता दें कि गृह विभाग ने 22 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नत करने का प्रस्ताव बीते दिनों आयोग भेजा था। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की मौजूदगी में आयोजित डीपीसी में 21 अधिकारियों को पदोन्नत करने पर सहमति बनी है। अब उनकी पदोन्नति की संस्तुति राष्ट्रपति से की जाएगी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद पदोन्नति का शासनादेश जारी किया जाएगा। इनमें 1996, 1997 और 1998 बैच के अधिकारी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक डीपीसी में शैलेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, कमल किशोर और सुरेश चंद्र रावत के नाम पर विचार नहीं किया गया है।