यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोरखपुर की विदिशा ने जीता गोल्ड, राइफल शूटिंग से जुड़ा है पूरा परिवार

यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोरखपुर की विदिशा ने जीता गोल्ड, राइफल शूटिंग से जुड़ा है पूरा परिवार
विदिशा का पूरा परिवार भी राइफल शूटिंग से जुड़ा हुआ है। पिता डॉ. सुधाकर चौहान, माता डॉ. अनिता सिंह, बहन युक्तिशा सिंह व भाई कुंवर युवराज सिंह भी राष्ट्रीय स्तर के पिस्टल एवं राइफल खिलाड़ी हैं। विभिन्न संस्थाओं एवं गोरखपुर के गणमान्य लोगों विदिशा सिंह की इस उपलब्धि पर बधाई दी।
जयपुर में आयोजित 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोरखपुर की विदिशा सिंह ने गोल्ड समेत तीन मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों में विदिशा ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
विदिशा सिंह सेंट एंड्रयूज कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। शिक्षा के साथ-साथ विदिशा राइफल शूटिंग को भी पूरा समय देती हैं। चैंपियनशिप के 50 मीटर प्रोन यूथ में विदिशा ने सिल्वर, 50 मीटर प्रोन जूनियर में ब्रॉन्ज और 50 मीटर टीम जूनियर में गोल्ड मेडल हासिल किया।
विदिशा का पूरा परिवार भी राइफल शूटिंग से जुड़ा हुआ है। पिता डॉ. सुधाकर चौहान, माता डॉ. अनिता सिंह, बहन युक्तिशा सिंह व भाई कुंवर युवराज सिंह भी राष्ट्रीय स्तर के पिस्टल एवं राइफल खिलाड़ी हैं। विभिन्न संस्थाओं एवं गोरखपुर के गणमान्य लोगों विदिशा सिंह की इस उपलब्धि पर बधाई दी।