भारतशिक्षास्पोर्ट्स

*गोरक्षनगरी में होगी सीएम कप स्टेट सीनियर हैंडबॉल व खो-खो प्रतियोगिता

 

स्पोर्ट्स कॉलेज में 21 से 23 नवंबर तक होगा आयोजनसांसद रवि किशन होंगे ब्रांड एंबेसडर, खेल प्रतिभाओं को करेंगे प्रोत्साहित गोरखपुर। वीर बहादुर सिंह गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में सीएम कप उत्तर प्रदेश स्टेट सीनियर पुरुष हैंडबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता 21 से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के ब्रांड एंबेसडर सांसद रवि किशन होंगे। हैंडबॉल प्रतियोगिता में 18 मंडलों व यूपी पुलिस, एसएसबी, अमेठी हॉस्टल व साई सैफई, एनई रेलवे सहित कुल 23 टीमें प्रतिभाग करेंगी।खो-खो की प्रतियोगिता में 16 मंडलों व यूपी पुलिस, एसएसबी की टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन और खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में लीग कम नॉकआउट प्रणाली पर खेली जाएगी। इसकी रूपरेखा उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पांडेय और महासचिव उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद पंकज पांडेय ने तैयार की है।

अमित पांडेय ने बताया कि हैंडबॉल की स्पर्धा कॉलेज के बहुउद्देश्यीय हाॅल जबकि खो-खो के मुकाबले खेल मैदान पर होंगे। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डाॅ. आनंदेश्वर पांडेय ने बताया कि सीएम कप प्रदेश के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और क्षमता को परखने का अवसर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button