यूपी सीएनजी की कीमतों में 25 पैसे, पीएनजी में 50 पैसे घटे दाम, उपभोक्ताओं को ग्रीन गैस लिमिटेड का तोहफा

यूपी सीएनजी की कीमतों में 25 पैसे, पीएनजी में 50 पैसे घटे दाम, उपभोक्ताओं को ग्रीन गैस लिमिटेड का तोहफा
26 जनवरी पर उपभोक्ताओं को ग्रीन गैस लिमिटेड ने तोहफा दिया है। इससे लखनऊ, उन्नाव, आगरा, अयोध्या और सुल्तानपुर में 26 जनवरी से नई कीमतें लागू होंगी।
ग्रीन गैस लिमिटेड ने 26 जनवरी पर ग्राहकों को तोहफा देते हुए सीएनजी और घरेलू पीएनजी गैस के दामों में कटौती का एलान किया है। सीनएजी में 25 पैसे प्रति किलो और पीएनजी में 50 पैसे प्रति स्क्वायर सेंटीमीटर की कटौती की गई है। एनजी की नई दरें सुबह 9 बजे से तो पीएनजी की नई दरें 25 जनवरी की रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगी।
लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर के लिए इस कटौती का एलान किया गया है। ग्रीन गैस लिमिटेड के डीजीएम मार्केटिंग प्रवीण सिंह ने बताया कि कटौती के बाद लखनऊ में सीएनजी की नई कीमत 95.75 रुपये हो जाएगी जबकि घरेलू पीएनजी की कीमत 56.50 रुपये हो जाएगी
कीमतों में कमी का ग्राहकों को सीधा लाभ मिल सकेगा। कंपनी का मकसद है कि पर्यावरण अनुकूल ईंधन को बढ़ावा दिया जाए जिससे पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
सीएनजी में 25 पैसे की कटौती के बाद नई कीमत
शहर
पुराने दाम
नई कीमत (रुपये में)
लखनऊ
96.00
95.75
आगरा
96.00
95.75
उन्नाव
94.25
94.00
अयोध्या-सुल्तानपुर
94.25
94.00
पीएनजी में कटौती के बाद नई कीमतशहर
पुराने दाम
नई कीमत (रुपये में)
लखनऊ
57.00
56.50
आगरा
57.00
56.50
उन्नाव
56.50
56.00
अयोध्या-सुल्तानपुर
58.00
57.50



