लखनऊ बंद मकान से 25 लाख के जेवर, नकदी साफ

लखनऊ बंद मकान से 25 लाख के जेवर, नकदी साफ
लखनऊ। बाजारखाला के भवानीगंज में सराफ सनी सोनी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर 25 लाख रुपये के जेवर व ढाई लाख रुपये साफ कर गए। पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश में लगी है।सनी के मुताबिक उन्होंने दो माह पहले पड़ोस में नया घर बनवाया है। सोमवार रात करीब 12:30 बजे उन्होंने पुराने मकान में कार खड़ी की और ताला लगाकर परिवार के साथ सोने के लिए नए घर में चले गए।
देर रात चोर उनके बंद घर का ताला तोड़कर घुसे और अलमारी से जेवर और ढाई लाख रुपये चुरा लिए। सनी सुबह पुराने घर पहुंचे तो चोरी का पता चला। बाजारखाला पुलिस ने छानबीन के बाद केस दर्ज कर लिया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार चोरों की करतूत रिकॉर्ड हुई है। इंस्पेक्टर बाजारखाला ब्रजेश सिंह ने बताया कि फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाया जा रहा है।