यूपी सरकार ने 5 नवंबर को घोषित किया सार्वजनिक अवकाश, सभी सरकारी कार्यालय स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 5 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सभी स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार द्वारा जारी अवकाश तालिका में इस दिन सार्वजनिक अवकाश की छुट्टी दर्शाया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर 5 नवंबर को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह पावन दिन सिख समुदाय ही नहीं, बल्कि हर धर्म और वर्ग के लोगों के लिए आस्था, शांति और सद्भाव का संदेश लेकर आता है। प्रदेश के सभी गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। जहां भक्ति संगीत, लंगर सेवा और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हों। साथ ही, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।



