यूपी: शुद्ध नहीं है सभी बोतलबंद पानी, राजधानी की 29 इकाइयों पर कसा शिकंजा; 24 जगहों पर मिली बेहद गंदगी

यूपी: शुद्ध नहीं है सभी बोतलबंद पानी, राजधानी की 29 इकाइयों पर कसा शिकंजा; 24 जगहों पर मिली बेहद गंदगी
सभी बोतलबंद पानी शुद्ध नहीं हैं। इस पानी से कई समस्याएं आम आमंत्रित कर सकते हैं। मिनरल वाटर के नाम पर बिक रहे पानी की ऐसी 29 कंपनियों पर शिकंजा सख्त किया गया है।
मिनरल वाटर के नाम पर बोतलबंद पानी बेचने वाली 29 इकाइयों पर अब प्रशासन ने सख्ती की तैयारी कर ली है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग की प्रारंभिक जांच में इन इकाइयों में कई तरह की कमियां पाई गई हैं, जिसके बाद इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 29 बोतलबंद पानी की इकाइयां हैं। शासन के निर्देश पर की गई जांच में पांच इकाइयां मौके पर बंद मिलीं थीं, जबकि शेष चालू मिलीं इकाइयों में साफ-सफाई, पानी के शोधन और पैकेजिंग प्रक्रिया में कमियां मिली हैं। अधिकारियों के अनुसार इनमें से कुछ इकाइयां मिनरल वाटर के निर्धारित मानकों तक की अनदेखी कर रहीं थीं। जिनसे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को खतरा है।
जांच में यह भी सामने आया कि कुछ इकाइयों में मशीनों की नियमित सफाई नहीं हो रही थी और कर्मचारी सुरक्षा मानकों के पालन में भी लापरवाही बरत रहे थे। इन कमियों को गंभीर मानते हुए विभाग की ओर से संबंधित इकाइयों को नोटिस जारी की जा रही है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस निलंबन अथवा निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
एफएसडीए विभाग के अनुसार अगले चरण में पानी के नमूने लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वाली इकाइयों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं की सेहत से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।



