यूपी: लखनऊ में जाम न संभाल पाने वाले एडीसीपी और एसपी ट्रैफिक हटाए गए, नए साल पर ठहर गई थी राजधानी

यूपी: लखनऊ में जाम न संभाल पाने वाले एडीसीपी और एसपी ट्रैफिक हटाए गए, नए साल पर ठहर गई थी राजधानी
नए साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ जाम की वजह से ठहर गई थी। शासन ने इस पर कठोर एक्शन लिया है। इसके पहले इस मामले में तीन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया था।
नए वर्ष के पहले दिन पांच लाख लोगों के जाम में फंसने के मामले में रविवार को एडीसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह और एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र कुमार शर्मा को हटा दिया गया है। एडीसीपी हाईकोर्ट सुरक्षा राघवेंद्र सिंह को एडीसीपी ट्रैफिक का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले शनिवार को मामले में तीन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया था।पुलिस आयुक्त ने एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र कुमार शर्मा को हटाकर अलीगंज का चार्ज सौंपा है। इनकी जगह शशि प्रकाश मिश्र को एसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह को हाईकोर्ट सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा था कि कहीं पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए अफसरों को रणनीति बनाने के निर्देश भी दिए थे। समीक्षा बैठक के बाद चौकी प्रभारी सतखंडा, हुसैनाबाद और रूमी गेट को लाइन हाजिर किया गया था। टीआई चौक के खिलाफ डीसीपी ट्रैफिक को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी।
जगह-जगह बैरिकेडिंग बनी जाम की वजहनए साल पर शहर में जगह-जगह बैरिकेेडिंग की गई थी। इसकी वजह से वाहनों के आवागमन में समस्या हुई और लाखों लोगों को जाम से जूझना पड़ा। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में रोड इंजीनियरिंग की खामियों के कारण भी आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में 75 ब्लैक स्पॉट भी जाम और हादसों का कारण बन रहे हैं।



