यूपी: लखनऊ पहुंची इंडिया टीम, फोन में व्यस्त दिखे खिलाड़ी; 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से है टी-20 मैच

यूपी: लखनऊ पहुंची इंडिया टीम, फोन में व्यस्त दिखे खिलाड़ी; 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से है टी-20 मैच
टीम इंडिया सोमवार शाम लखनऊ पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 17 दिसंबर को इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।
लखनऊ में टीम इंडिया सोमवार शाम को पहुंची। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टर्मिनल तीन से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर एक-एक करके निकलने लगे। एयरपोर्ट के बाहर मौजूद प्रशसंक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को पुकारने लगे। खिलाड़ियों की तस्वीर लेने के लिए मोबाइल कैमरों के साथ ही मीडिया कैमरों के फ्लैश लाइटें चमक उठीं।एयरपोर्ट के बाहर खड़ी बस में आगे की सीट पर चढ़कर बैठे टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया को क्रिकेट प्रेमियों ने आवाज लगाना शुरू कर दिया। हार्दिक ने भी हाथ हिलाकर क्रिकेट प्रेमियों का अभिवादन स्वीकार किया।
वहीं, कई खिलाड़ी फोन में बिजी नजर आए। इस दौरान हार्दिक पांड्या फोन चलाते दिखाई दिए। वो बस पर बैठे थे, उनकी निगाह फोन पर थी। हार्दिक के पीछे एशिया कप टी-20 के हीरो रहे तिलक वर्मा को देखते ही क्रिकेट प्रेमियों ने नारेबाजी शुरू की। कुछ ही देर में माहौल इंडिया-इंडिया का शोर से गूंज उठा। कुछ ही मिनटों में खिलाड़ियों से भरी बस सीधे गोमतीनगर स्थित होटल पहुंची, जहां खिलाड़ियों का भारतीय पारंपरिक अंदाज में भव्य स्वागत किया गया।
शुभम गिल व तिलक वर्मा भी फोन पर बात करते दिखे। इस दौरान उनके साथ स्टाफ भी नजर आया। टीम इंडिया के शानदार ओपनर अभिषेक शर्मा खिड़की के पास बैठे दिखे।
तिलक इन दिनों काफी फॉर्म चल रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई थी। वह कई बार टीम इंडिया के लिए दीवार बनकर खड़े रहे हैं। जिस वजह से विपक्षी टीम की बालिंग कमजोर हो जाती है। जब तिलक वर्मा का बल्ला चलता है।
पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय इकाना स्टेडियम में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इकाना स्टेडियम में दोपहर एक बजे से दक्षिण अफ्रीका टीम अभ्यास करेगी। इसके बाद पांच बजे स्टेडियम से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
बता दें कि 17 दिसंबर को इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ इंडिया का टी-20 मैच है। इकाना स्टेडियम पर मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शाम स्टेडियम को सजाया जा चुका था। स्टेडियम प्रांगण के भीतर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें और उनके लंबे-चौड़े आकर्षक कटआउट यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।
शाम को सुरक्षा कर्मियों का जत्था भी पहुंच गया। डॉग स्कवायड के साथ सुरक्षा कर्मियों ने स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा परखी। इस बीच स्टेडियम में भी वीआईपी मूवमेंट नजर आई।
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभम गिल व सूर्य कुमार यादव और अन्य प्लेयर लखनऊ आ चुके हैं। कल टीम इंडिया इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी।



