यूपी : रायबरेली आने का राहुल का दो दिवसीय दौरा अचानक रद्द, बुधवार शाम को था पहुंचना

यूपी: रायबरेली आने का राहुल का दो दिवसीय दौरा अचानक रद्द, बुधवार शाम को था पहुंचना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का रायबरेली दौरा रद्द हो गया है। उन्हें 16 और 17 जुलाई को रायबरेली संसदीय क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शामिल होना था।
रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का रायबरेली संसदीय क्षेत्र का दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। सांसद राहुल गांधी को बुधवार की शाम रायबरेली पहुंचना था और 17 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेना था।
शाम को नई दिल्ली से सांसद के दौरे के निरस्त करने की जानकारी कांग्रेस कमेटी को दी गई। दौरा क्यों निरस्त किया गया, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि नई दिल्ली से दौरा निरस्त किए जाने की सूचना मिली है। अधिक कोई जानकारी इस विषय में नहीं है। सिटी मजिस्ट्रेट रामअवतार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से राहुल गांधी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। 17 जुलाई को राहुल गांधी हरचंदपुर, ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक समेत अन्य कई कार्यक्रमों में भाग लेना था।
राहुल गांधी के दौरे को लेकर तीन दिन से तैयारी चल रही थीं। सतांव के गौरा पार्वती मंदिर मेला परिसर में संवाद कार्यक्रम होना था। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर बुधवार सुबह से तैयारी चल रही थी। कांग्रेस नेता भी दौरे के लिए खासे खुश नजर आ रहे थे। पहले सांसद को एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में ठहराना था, लेकिन सुबह यह जानकारी दी मिली कि वह एनटीपीसी गेस्ट हाउस नहीं आ रहे हैं। इसके बाद तय किया गया था कि भुएमऊ गेस्ट हाउस में वह आएंगे। बाद में दोपहर को नई दिल्ली से कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सांसद के दौरा निरस्त होने का जानकारी दी गई।