यूपी राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 21 करोड़ के आईटीसी घोटाले में तीन सहायक आयुक्त सस्पेंड*

*यूपी राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 21 करोड़ के आईटीसी घोटाले में तीन सहायक आयुक्त सस्पेंड*
फर्जीवाड़े के जरिए आईटीसी का गलत लाभ उठाया गया। इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है।
राज्य कर विभाग ने 21 करोड़ रुपये के आईटीसी घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सहायक आयुक्तों को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच में सामने आया कि हापुड़ में तैनात दो सहायक आयुक्तों की लापरवाही से करीब 19.5 करोड़ रुपये की बोगस फर्म संचालित होती रही थी।
फर्जीवाड़े के जरिए आईटीसी का गलत लाभ उठाया गया। इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है। अधिकारियों पर मिलीभगत और निगरानी में ढिलाई के आरोप भी लगे हैं। मामला अब उच्च स्तरीय जांच के अधीन है।



