यूपी में दिव्यांग भी उतरेंगे सड़क पर… इन मांगों को लेकर आंदोलन का एलान; बोले- अब तक मिला सिर्फ आश्वासन

यूपी में दिव्यांग भी उतरेंगे सड़क पर… इन मांगों को लेकर आंदोलन का एलान; बोले- अब तक मिला सिर्फ आश्वासन
यूपी में दिव्यांगजन भी सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का एलान किया है। कहा कि अब तक सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला है।
उत्तर प्रदेश में दिव्यांग पेंशन पांच हजार रुपये करने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा कराने समेत कई मांगों के लिए दिव्यांग सोमवार से आंदोलन के पहले चरण का आगाज करेंगे। इसमें प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार ने आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के दिव्यांग संगठन लेखपाल, मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने, नौकरी रोजगार स्वास्थ शिक्षा सुरक्षा रोटी कपड़ा और मकान की सौ फीसदी गारंटी समेत 27 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे
उन्होंने कहा कि सरकार के आश्वासन के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा। दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करेंगे। इसके बावजूद अगर मांगे पूरी नही हुईं तो तीसरे चरण में मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे।