यूपी में चार आईएएस अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली नई तैनाती

यूपी में चार आईएएस अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली नई तैनाती
यूपी में चार आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। प्रतीक्षारत चल रहे प्रशांत कुमार को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है। आगे पढ़ें और जानें किसे कहां नई तैनाती मिली?
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को चार आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय को राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव के पद पर भेजा गया है। वहीं राज्य सूचना आयोग में तैनात डॉ. वेदपति मिश्रा को महानिदेशक पर्यटन बनाया गया है।
वहीं, प्रतीक्षारत चल रहे प्रशांत कुमार को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा प्रांजल यादव से सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। वह सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन के पद पर बने रहेंगे।



