यूपी भाजपा सरकार में पीडीए का हो रहा अपमान…’, अखिलेश बोले- पीडीए के कारण नेपाल में लगी आग; हो गया तख्तापलट

यूपी भाजपा सरकार में पीडीए का हो रहा अपमान…’, अखिलेश बोले- पीडीए के कारण नेपाल में लगी आग; हो गया तख्तापलट
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार पीडीए का अपमान और उपेक्षा हो रही है। पीडीए के कारण ही नेपाल में आग लगी और तख्तापलट हो गया। इसे ध्यान में रखना चाहिए।
राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने विभिन्न जिलों से आए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र और संविधान को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हटाना ही लोकतंत्र और जनता के हित में है।
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए की लगातार अपमान और उपेक्षा हो रही है। पीडीए एकजुट हो रहा है। सपा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राममनोहर लोहिया की विचारधारा और नेताजी के संघर्ष के रास्ते पर चलकर गैरबराबरी, आर्थिक और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।
पीडीए के कारण नेपाल में तख्तापलट हो गया
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में आर्थिक और सामाजिक असमानता बढ़ती जा रही है। गरीबी-अमीरी के बीच खाई गहरी हो गई है। भाजपा सरकार में हर स्तर पर पीडीए की उपेक्षा हुई है। पीडीए को हिस्सेदारी नहीं मिली। याद रखना चाहिए इसी पीडीए के कारण नेपाल में आग लगी और तख्तापलट हो गया।