गोरखपुर दिवंगत कार्यकर्ता प्रभात की बहन से राखी बंधवाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

गोरखपुर दिवंगत कार्यकर्ता प्रभात की बहन से राखी बंधवाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
रक्षाबंधन पर देईपार प्रभात पांडेय के पहुंचेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय रायगोरखपुर। दिवंगत कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की याद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन गोरखपुर के देईपार गांव आएंगे। यहां वे प्रभात की बहन से राखी बंधवा कर दिवंगत कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों के साथ संवेदना साझा करेंगे।गीडा क्षेत्र अंतर्गत देईपार गांव निवासी प्रभात पांडेय (30) की पिछले साल 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रक्षाबंधन के दिन सड़क मार्ग से चल कर पूर्वांह्न 11 बजे देईपार दिवंगत प्रभात पांडेय के आवास पर पहुंचेंगे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उसी दिन वाराणसी में शहीद विशाल पांडेय के घर जाकर उनकी बहनों से राखी बंधवाएंगे। फरवरी 2019 में हेलिकाप्टर क्रैश में विशाल पांडेय का निधन हो गया था।