यूपी: बिजली के निजीकरण के खिलाफ कल निकलेगा ट्रैक्टर मार्च, 12 फरवरी को पूरे देश में होगी हड़ताल

यूपी: बिजली के निजीकरण के खिलाफ कल निकलेगा ट्रैक्टर मार्च, 12 फरवरी को पूरे देश में होगी हड़ताल
संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत ने बताया कि राजधानी लखनऊ में किसानों का ट्रैक्टर मार्च प्रातः 11 बजे जानकीपुरम से प्रारंभ होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगा। इसी तरह मुजफ्फरनगर में सिसौली में किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में मार्च निकलेगा।
प्रदेश में निजीकरण और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से लाया जा रहा बिजली (संशोधन) बिल 2026 का विरोध तेज हो गया है। बिजली कर्मियों के साथ लामबंद किसान संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान कर दिया है। 12 फरवरी को पूरे देश में हड़ताल होगी।
संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की है कि वह बिजली के निजीकरण, बिजली संशोधन बिल, स्मार्ट मीटर, श्रम कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को पूरे देश में जनसंघर्ष दिवस मनाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत ने बताया कि राजधानी लखनऊ में किसानों का ट्रैक्टर मार्च प्रातः 11 बजे जानकीपुरम से प्रारंभ होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगा। इसी तरह मुजफ्फरनगर में सिसौली में किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में मार्च निकलेगा। इसी तरह आजमगढ़ में खिरिया बाग और अलीगढ़ में लाल डिग्गी बिजली घर पर चल रहे महापड़ाव से मार्च निकाला जाएगा। इसके अलावा सभी जिला, तहसील व ब्लॉक मुख्यालय में मार्च निकाला जाएगा।
दूसरी तरफ रविवार को हुई विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में तय किया गया कि 26 जनवरी को बिजली को सार्वजनिक क्षेत्र में बनाए रखने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद सभी जिलों एवं परियोजनाओं पर बिजली कर्मी सामूहिक संकल्प लेंगे। इसके बाद 12 फरवरी को देशभर के कर्मचारी, अधिकारी एवं मजदूर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाएंगे। इस हड़ताल की प्रमुख मांगों में पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल का निजीकरण रद्द करने और नए बिल को वापस लेने की मांग की जााएगी।



