Breaking Newsभारतराजनीति

यूपी बाबा टीकाराम तीर्थ का होगा पर्यटन विकास, सीएम योगी से मिलकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की मांग

यूपी बाबा टीकाराम तीर्थ का होगा पर्यटन विकास, सीएम योगी से मिलकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की मांग

बाराबंकी के हैदरगढ़ स्थित बाबा टीकाराम तीर्थस्थल का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है।

बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में गोमती नदी के तट पर स्थित बाबा टीकाराम तीर्थस्थल का पर्यटन विकास शीघ्र होगा। डेढ़ साल पहले तत्कालीन डीएम सत्येंद्र कुमार ने बाबा टीकाराम तीर्थ के पर्यटन विकास का जो प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा था, उस पर कार्रवाई का आश्वासन मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ ने दिया है।
तीर्थ के पर्यटन विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने शनिवार को मुख्यमंत्री से लखनऊ में सरकारी आवास पर मुलाकात कर पर्यटन विभाग में लंबित प्रस्ताव पर कार्रवाई की मांग की।

शशांक के अनुसार मुख्यमंत्री ने पर्यटन विकास के लिए पूर्व में भेजे गए करीब एक करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने का आश्वासन दिया है। बाबा टीकाराम तीर्थ बेहटा गांव क्षेत्र में आता है जहां से शशांक कुसुमेश की पत्नी नीतू सिंह जिला पंचायत सदस्य हैं।अटल की प्रतिमा स्थापना की मांगपूर्व जिलाध्यक्ष शशांक ने मुख्यमंत्री से जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की भी मांग की। शशांक का कहना है कि अटल जी का जिले से गहरा नाता रहा है। मुख्यमंत्री ने अटल जी की प्रतिमा लगवाने के संबंध में भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button