Breaking Newsभारत

यूपी बदलेगा गृहकर जमा करने का सिस्टम…मकानों पर लग रही नई नंबर प्लेट, गूगल मैप पर दिखेगा घर

यूपी बदलेगा गृहकर जमा करने का सिस्टम…मकानों पर लग रही नई नंबर प्लेट, गूगल मैप पर दिखेगा घर

लखनऊ समेत प्रदेश के सभी नगर निगमों में गृहकर जमा करने का सिस्टम बदला जाएगा और पीटीएमएस (प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम) लागू होगा। नए सिस्टम में हर मकान को यूनिक आईडी मिलेगी, नंबर प्लेट लगेगी और गूगल मैप पर घर व गृहकर की पूरी जानकारी देखी जा सकेगी।

लखनऊ में प्रदेश की राजधानी सहित सभी नगर निगमों में गृहकर का सिस्टम बदलने वाला है। मौजूदा सिस्टम को हटाकर पीटीएमएस (प्रापर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम) को लागू किया जाएगा। इसे स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा। यह नया सिस्टम वित्तीय लेन देने में चल रहे पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) की तरह का होगा।गृहकर की कितनी मांग है, कितनी वसूली है, किस-किस पर कितना बकाया है। यानि नया सिस्टम लागू होने के बाद एक-एक मकान-दुकान और ऑफिस के गृहकर की पूरी जानकारी शासन के पास रहेगी। शासन किसी भी समय लखनऊ के गृहकर से जुड़ी कोई भी जानकारी एक क्लिप पर निकाल सकेगा। उसको लेकर शासन की ओर से पूरे प्रदेश के लिए एक पोर्टल (पीटीएमएस) बनाया गया और इसे स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर एक सप्ताह पहले शासन में उच्चस्तरीय बैठक भी हुई है।

गूगल मैप पर देख सकेंगे अपना घर

पीटीएमएस सिस्टम में यह व्यवस्था भी रहेगी कि ऑन लाइन सिस्टम पर जाकर गूगल मैप पर अपना घर भी देख सकेगा। गृहकर के दायरे में आने वाले सम्पत्तियों को गूगल मैप पर अपलोड भी किया जाएगा। जिससे गृहकरदाता गूगल मैप के साथ अपने मकान-दुकान के टैक्स की पूरी जानकारी जान सकेंगे।

सभी घरों को दिया जाएगा यूनीक आईडी नंबर

नए सिस्टम में सभी घरों का 16 अंकों का एक यूनीक आईडी नंबर दिया जाएगा। जिसकी एक प्लेट भी मकानों लगाई जाएगी। इसको लेकर काम भी शुरू किया गया है। इस प्लेट में एक चिप होगी जिसमें उस मकान का सारा डेटा फीड होगा। उस नंबर को डालते ही संबंधित मकान का पूरी जानकारी आ जाएगी। करीब चार साल पहले हुए गृहकर जीआईएस सर्वे में यह काम भी शामिल था लेकिन अभी यह पूरा नहीं हो पाया है।

…तो बंद हो जाएगा मौजूदा एनआईसी का साफ्टवेयर

जानकारों का कहना है कि नया सिस्टम लागू होते ही नगर निगम को अभी चल रहा साफ्टवेयर बंद करना होगा। यह साफ्टवेयर एनआईसी ने तैयार किया है। इस साफ्टवेयर पर गृहकर का जो रिकार्ड है उसे नए पीटीएमएस सिस्टम पर अपलोड किया जाएगा। ऐसे में पुराने सिस्टम को बंद भी किया जाएगा। यह कब होगा इसको लेकर अभी प्रशासन कार्ययोजना बनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button