Breaking Newsभारत

यूपी: प्रदेश से जम्मू जाने और आने वाली सभी 58 ट्रेनें हुईं रद्द, आसमान पर पहुंचा हवाई किराया

यूपी: प्रदेश से जम्मू जाने और आने वाली सभी 58 ट्रेनें हुईं रद्द, आसमान पर पहुंचा हवाई किराया

प्रदेश से जम्मू-कश्मीर जाने और आने वाली सभी ट्रेनों को बारिश और भूस्खलन की वजह से रद्द कर दिया गया है। इससे वहां फंसे यात्रियों की समस्या और बढ़ गई।

जम्मू संभाग में बारिश-भूस्खलन से बिगड़े हालात के बाद वहां आने-जाने वाली 58 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसमें उत्तर प्रदेश आने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। कुछ ट्रेनों को जम्मू से पहले अंबाला में ही रोक दिया गया। ट्रेनें रद्द होने से हजारों यात्री जम्मू और कटरा में फंसे हैं। यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने जम्मू और कटरा स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक जम्मू से आने वाली जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस और लखनऊ से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी। अमरनाथ एक्सप्रेस और कोलकाता जम्मूतवी ट्रेन का संचालन शुक्रवार को भी नहीं होगा। पिछले सप्ताह लखनऊ से ट्रेनों के जरिये 18700 से अधिक यात्री जम्मू गए हैं। वहां फंसे यात्रियों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। स्पेशल ट्रेन यात्रियों को जम्मू से दिल्ली तक लाएंगी। दिल्ली से दूसरी ट्रेनों से यात्रियों को लखनऊ लाया जाएगा।इन ट्रेनों को किया गया निरस्तउत्तर प्रदेश की तरफ आने वाली ट्रेनों में कटरा-ऋषिकेष, जम्मूतवी-वाराणसी, कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी, अमरनाथ एक्सप्रेस, टाटानगर-जम्मूतवी, उधमपुर-छपरा, कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस प्रमुख हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वैष्णो देवी कटरा से 28 अगस्त को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, भागलपुर से 28 अगस्त को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 27 अगस्त को चलाई गई 05194 छपरा स्पेशल को निरस्त किया गया है।

ये ट्रेनें हुईं आंशिक निरस्त

यूपी से जम्मू की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सिलायदह एक्सप्रेस को लुधियाना, राजगीर-उधमपुर एक्सप्रेस को अंबाला, वाराणसी-जम्मू तवी को जालंधर कैंट, गुवाहाटी-जम्मूतवी को सहारनपुर, छपरा-उधमपुर को जालंधर, कामाख्या-जम्मूतवी को घगवाल, वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस की यात्रा को जालंधर कैंट पर समाप्त कर दिया गया है। उधर से आने वाली ट्रेनों में जम्मूतवी-गुवाहाटी को सहारनपुर, जम्मूतवी-धनबाद को अंबाला कैंट, जम्मूतवी-वाराणसी को जालंधर कैंट पर समाप्त करते हुए वापसी में वहीं से चलाया जा रहा है।

बनाई गई हेल्प डेस्क

यात्रियों की सुरक्षा के लिए ही ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जम्मू, कटरा, पठानकोट और दिल्ली स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। जम्मू स्टेशन के हेल्प डेस्क का नंबर 788883911 और दिल्ली स्टेशन के हेल्प डेस्क का नंबर 9717638775 है। ज्यादा जानकारी के लिए यात्री रेलवे की एनटीईएस साइट देख सकते हैं।- हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, उत्तर रेलवे
हवाई किराया आसमान पर

ट्रेनों के निरस्त होने के बाद विमान कंपनियों ने मांग देखते हुए किराया एकदम बढ़ा दिया है। आम दिनों में जम्मू से लखनऊ तक फ्लाइट का किराया पांच हजार रुपये के आसपास रहता है जो अब 24 हजार तक पहुंच गया है। जम्मू से स्पाइस जेट की उड़ान का किराया 13400 रुपये हो चुका है। इंडिगो की दो स्टॉपेज वाली फ्लाइट का किराया 28 अगस्त को 24000 तक पहुंच गया। एअर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 9800 रुपये तो इंडिगो की दोपहर की उड़ान का किराया 9045 रुपये है। सिंगल स्टॉपेज व डायरेक्ट उड़ानें मिल ही नहीं रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button