गोरखपुर बारिश ने छीनी खुशियां: मदरसे से घर लौट रही बच्ची नाले में गिरी, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम; 200 मीटर दूर बहकर चली गई

गोरखपुर बारिश ने छीनी खुशियां: मदरसे से घर लौट रही बच्ची नाले में गिरी, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम; 200 मीटर दूर बहकर चली गई
लाला टोली आगा मस्जिद निवासी अनीश अंसारी की बेटी आफरीन (10), भाई अरमान के साथ सोमवार को दोपहर दो बजे मदरसा में पढ़ने गई थी। मदरसे के पास नगर निगम की ओर से नाले का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले पर जगह-जगह स्लैब नहीं डाले गए हैं। शाम को हुई तेज बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया।
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के टीले वाली मस्जिद के पास सोमवार की शाम एक 10 वर्षीय बच्ची पैर फिसलने से नाले में गिर गई। वह मदरसे से घर लौट रही थी। बच्ची नाले में बहते हुए 200 मीटर दूर घोसीपुर पहुंच गई।
स्थानीय लोगों ने निकाला और जिला अस्पताल ले गए लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, पिता ने तिवारीपुर थाने में तहरीर देकर नगर निगम के ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, लाला टोली आगा मस्जिद निवासी अनीश अंसारी की बेटी आफरीन (10), भाई अरमान के साथ सोमवार को दोपहर दो बजे मदरसा में पढ़ने गई थी। मदरसे के पास नगर निगम की ओर से नाले का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले पर जगह-जगह स्लैब नहीं डाले गए हैं। शाम को हुई तेज बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया।
इसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसी दौरान पढ़ाई के बाद निकली आफरीन भाई के साथ घर की तरफ जा रही थी। मस्जिद से कुछ ही कदम दूरी पर पानी में उसका पैर फिसल गया। वहां पर नाला खुला था जिसमें वह गिर गई। बहन को गिरते देख भाई ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे।
इतने देर में वह बहते हुए 200 मीटर दूर चली गई। लोगों ने उसे नाले से बाहर निकाला तब तक पिता आ गए। उसे लेकर जिला अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे।उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।